कुंडा बाबागंज विधानसभा मैं 394 ग्राम सभाओं में खाद्यय सामग्री पहुंचाने का है लक्ष्यः हरिओम शंकर श्रीवास्तव


 


 


प्रतापगढ़। कुन्डा बाबागंज विधानसभा के 394 ग्राम सभाओं में प्रत्येक घरों में खाद्यय सामग्री मास्क सिनेटाइजर पहुंचाने का है लक्ष्य । उक्त बातें आज खाद्यय सामग्री वितरण के अवसर पर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजा भैया के सचिव हरिओम शंकर श्रीवास्तव ने कही। आज करीब 2-00 बजे के लगभग विकासखंड बिहार बाघराय के कुंडा विधानसभा व बाबागंज विधानसभाओं के ग्राम सभा प्रवासी, उमरा, मालवा छेजई पुर, छतार, रायपुर, जलालपुर, बारौ, रोर, ग्राम सभा में खाद्यय सामग्री वितरण के दौरान कहीं। आज खाद्य वितरण के समय जिला पंचायत सदस्य प्रफुल्ल कुमार सिंह उर्फ डब्बू सिंह, विकासखंड बिहार के ब्लाक प्रमुख अनुभव यादव, प्रधान नेवडिया प्रदीप शुक्ला, रोर ग्राम सभा के समाजसेवी विक्कू सिंह, शिक्षक मानवेंद्र द्विवेदी, रंपत तिवारी इंटर कॉलेज के प्रबंधक क्षीरसागर तिवारी, राजेश तिवारी, आदि लोग मौजूद थे। खाद्य सामग्री वितरण के दौरान जिला पंचायत सदस्य प्रफुल्ल कुमार सिंह डब्बू सिंह ने बताया कि कंडा बाबागंज विधानसभा में 394 ग्राम सभाओं में प्रत्येक ग्राम के हर घर हर कोने पर खाद्य सामग्री पहुंचाने का कार्य राष्ट्रीय लोकतांत्रिक जनसत्ता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राजा भैया की तरफ से किया जा रहा है। हम सब का लक्ष्य है कि जब तक संपूर्ण भारतवर्ष में लाकडाऊन चलता रहेगा तब तक यह खाद्यय सामग्री गरीब और जरूरतमंद परिवारों को वितरण की जाती रहेगी। मौके पर मौजूद विकासखंड बिहार के ब्लाक प्रमुख अनुभव यादव ने कहा राजा भैया हमेशा से गरीबों का दुख-दर्द समझते हैं। इसके पहले भी राजा भैया परिवार की तरफ से गरीबों के लिए अनेक कार्यक्रम कराए जाते थे। वैश्विक महामारी के दौरान किसी भी ग्रामवासी को खाने-पीने की कोई समस्या ना हो इसके लिए स्वयं राजा भैया दिन दिन हो या रात हो दिन भर मैं वितरण हुई खाद्य सामग्री के बारे में जानकारी करते रहते हैं। राजा भैया का हमेशा से प्रयास रहता है किसी जरूरतमंद परिवार को हमारे द्वारा वितरण की जा रही राशन खाद्यय सामग्री से वंचित ना हो। करीब आठ 8 आज वितरण के दौरान रोर ग्राम के निवासी विक्कू सिंह ने कुछ गरीब परिवारों को तो ?200 भी अपनी तरफ से दिया और किसी भी प्रकार की समस्या को लेकर तत्काल बताने को कहा।