जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में नवनियक्त पदाधिकारियों की प्रथम

कानपुर- भारतीय जनता पार्टी कानपर महानगर उत्तर के नवनियुक्त पदाधिकारियों की प्रथम बैठक पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में जिला अध्यक्ष सनील बजाज की अध्यक्षता में संपन्न हुई बैठक में जहां सभी नये मनोनीत पदाधिकारियों का अंग वस्त्र पहना कर सम्मान समारोह आयोजित किया गया वही जिला अध्यक्ष बजाज ने भारतीय जनता पार्टी का परचम 2022 में पूरे कानपुर महानगर व उत्तर प्रदेश में लहराए इसकी भी योजना बनाई |जिलाध्यक्ष बजाज ने कहा कि योगी जी और मोदी जी की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य हम सभी कार्यकर्ता करेंगे जिससे आम जनमानस में भारतीय जनता पार्टी का विश्वास और भी बड़े और सरकार की नीतियों का लाभ आमजन को भी मिले बैठक में जिला अध्यक्ष सुनील बजाज ने भारतीय जनता पार्टी कानपुर उत्तर के 14 मंडलों में पदाधिकारियों को प्रभारी के रूप में लगाकर कहा कि सभी मंडल प्रभारी अपने-अपने मंडलों में सप्ताह में 2 दिन प्रवास करके मंडलों की बैठकर करेंगे और बूथ स्तर तक पार्टी का काम खड़ा हो और हम मोदी जी के ध्वजवाहक के रूप में वहां पर मुस्तैद रहें इसी योजना के अंतर्गत अब पार्टी के कामों को करना है बैठक में तय किया गया कि आर्य नगर विधान सभा मे प्रमोद त्रिपाठी,गोविंद नगर में रंजीता पाठक कल्याणपुर में अवधेश सोनकर व सीसामऊ विधानसभा में संतोष शुक्ल विधानसभा प्रमुख की भमिका निभाएंगे मंडलों में प्रभारी के रूप में जनरल गंज मंडल में जिला मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी रामलला में राजेश सिंह सेंगर लाजपत नगर में रमाशंकर अग्रहरि पनकी रंजीता पाठक रतनलाल नगर धीरज बाल्मीकि कल्याणपुर विनय पटेल नारा मऊ रंजीत भदौरिया गीता नगर अनुपम मिश्रा तिलक नगर अवधेश सोनकर सिविल लाइन डॉ जन्मेजय सिंह कलेक्टर गंज आकाश शुक्ला कौशलपुरी श्यामू तिवारी राय पुरवा सुनील जैसवाल चुन्नीगंज मंडल में राजू शर्मा को प्रभारी नियुक्त किया गया है जिला पदाधिकारियों की बैठक में प्रमुख रूप से सत्येंद्र नाथ पांडे मुकेश भाटिया वीरेश त्रिपाठी सत्यम गुप्ता ऋचा सक्सेना ऋष गुप्ता आदि थे।