टपूकड़ा क्षेत्र के लालपुर के विश्रांति आश्रम के तत्वाधान में सर्वधर्म सम्मेलन का हुआ आयोजन

पलवल |जिस देश में रहने वाले सभी समाज के नेतृत्व करने वाली सियासी समाजी मुख्य लोगों को आमंत्रित करने केअलावा अपने अपने क्षेत्र में समाज के बेहतर निर्माण में योगदान करने हेतू संगठनों को भी आमंत्रित किया गया। नूंह जिला से मेवात विकास सभा सगंठन को इस सूची में चुना गया। जिस का प्रतिनिधित्व करने वाले मौजूदा अध्यक्ष एडवोकेट सलामूद्दीन एवं पुर्व अध्यक्ष उमर मोहम्मद पाडला ने शिरकत की इस अवसर पर मुफ्ती तारीफ सलीम नदवी ने बतौर इस्लामी स्कोलर प्रोग्राम में शिरकत कर पयाम ए इन्सानियत के उन्वान पर सम्बोधित किया ।इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तान की सब से बड़ी खूबसूरती अनेकता में एकता। ओर इस देश की गंगा जमुनी सांस्कृति है।और इस गंगा जमुनी विवालि सांस्कृतिक को मजबूत करने के लिए मोके मोके पर ऐसी मिसालें उत्पन होती रहती है जिस से हमारी गगां जमुनी सांस्कृतिक की खूबसूरती में मजबूती बनी रहती है। पुन्हाना से बिजेपी की नेत्री नोक्षम चोधरी ने अपने सम्बोधन में कहा कि मे आज जिस मकाम पर हूं अपने पीर मुर्शिद और फकीरों की दुआओं का नतिजा है। मे चाहती हूं ऐसे प्रोग्राम वकत की जरूरत है ऐसे दोर में जब जिस तरह के हालात से देश गुजर रहा है मेवात विकास सभा की तरफ से उमर मोहम्मद पाडला ने अपने सम्बोधन में कहा कि धर्म के आधार पर हमारे यहां जमा होने का एक पैगाम हमारा यह है कि हम नास्तिक के बजाए आस्तिक हो कर जिंदगी गुजारें तभी हम खूदा ओर पालनहार के रास्ते पर चलने वाले होंगेवही उन्होंने कहा कि जिस दौर से देश झझ रहा है ऐसे में ऐसे प्रोग्राम में शिरकत करने वालों की जिम्मेदारी बड़ जाती है। प्रोग्राम कनवीनर विजय सेवक ने सर्वधर्म के माध्यम से आज की सिसकती मानवता के नाम अपने पैगाम में कहा कि यानि विवालि आज तमाम तरह के इखतिलाफ को भूला कर मानवता की भलाई के लिए काम करने की जरूरत है यही विश्रांति का उद्देश्य है। प्रोग्राम के अंत में स्वामी बाबा स्वामी महा मडंलेशवर पटौदी आश्रम ने कहा कि राष्ट्रीयता में मेरा देश भारत अनेकता में एकता को लेकर अपने आप में एक मिसाल है इसी लिए सदियों पहले अल्लामा इकबाल ने कहा था सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा उन्होंने कहा कि पुरी कायनात का एक ही मालिक है जिस को लोग अपने धर्म अनुसार अलग अलग नाम के तौर पर पुकारते हैं। इस से पहले खुर्शीद राजाका ने भी अपने खयालात का इजहार किया प्रोग्राम स्टेज सचांलन बारी बारी से मोहम्मद कासिम मेवाती डाक्टर संजय राणा सूरत सिंह ने किया।