कानपुर-सिद्धेश्वर सेन ग्लोबल पब्लिक स्कल प्रांगण में बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ बच्चों द्वारा मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई पुराने खेलों पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति बच्चों द्वारा की गई जोकि बहुत सराहनीय थीइसमें बच्चों ने खेलों का महत्व तथा गुम हो चुके खेलों को बताया क्योंकि ज्यादातर पुराने खेलो को हमारे बच्चे भूल चुके हैं क्योंकि अब बच्चों का सारा समय मोबाइल. टीवी. तथा कप्यटर में व्यतीत होने लगा हसना बच्चा उठाओ बस्ता द्वारा बच्चों ने जीवन में शिक्षा के महत्व को दर्शाया बसंत जिलाध्यक्ष के मुख्य आकर्षण में होली नृत्य, गोवा डांस तथा गुरुदेव रविंद्र नाथ टैगोर द्वारा रचित आनंदलोक में मंगललोक नृत्य का प्रस्तुतीकरण किया गया बच्चों द्वारा उड़ी उड़ी जाए तथा अप्सराआली आदि कार्यक्रमों को प्रस्तुत किया गयास्टॉप चाइल्ड लेबरी कार्यक्रम द्वारा बच्चों ने संदेश दिया कि शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है अत: बच्चों से मजदूरी तथा अन्य कार्य न कराये जाये उन्हें शिक्षा दी जाए और पढ़ाई लिखाई के लिए विद्यालय भेजा जायेविदेशों में भगवान श्री कृष्ण के अनुयाई भगवान श्री कृष्ण को भारतीयों का भारत अपन सकातन मजपत है यहां प्रस्तुति भी की गई हरे रामा हरे कृष्ण नृत्य में गांधी जी के की अध्यक्षता विचारों पर आधारित देशभक्ति गीत माटी पुकारे की मनमोहक प्रस्तुति दी गई दी किंग एंड फोर क्वीन द्वारा बालिकाओं ने संदेश दिया कि हम हमेशा अंतरात्मा की आवाज सुननी चाहिए बच्चों ने डांडिया तथा हरियाणा के नृत्य भी प्रस्तुत किये लघु नाटिका के माध्यम से बच्चों ने धरती बचाओ पानी बचाओ का संदेश भी दिया विद्यालय का प्रधानाचार्य नातू राय ने अभिभावकों का स्वागत किया विद्यालय का सचिव दापात्रा सन न आभभावका तथा की सचिव दीपाश्री सेन ने अभिभावकों तथा बच्ची का मार्गदर्शन किया विद्यालय परिवार का आर स प्रबार सन तथा सुबो सेन ने अपने विचार भी व्यक्त किए
सिद्धेश्वर सेन ग्लोबल पब्लिक स्कूल में बसंत उत्सव जलसा 2020 का हुआ आयोजन