मुख्यमंत्री की प्रगति रैली को लेकर विधायक प्रवीन डागर ने किया दर्जन भर गांवों का दौरा

हथीन । मुख्यमंत्री की प्रगति रैली को लेकर हथीन के विधायक प्रवीन डागर ने हथीन हल्का के एक दर्जन गांवों का दौरा किया। उन्होंने हल्का के रतीपुर, भंगूरी, फिरोजपुर र । ज प त , ग ढ । विनोद,कलसाडा,भंमरोला,बजादा पहाड़ी,गहलब, रीडका आदि गांवों का दौरा किया। इस अवसर पर विधायक प्रवीन डागर का सभी स्थानों पर फूल मालाओं व पगड़ी बांधकर सम्मान किया गया। रतीपुर गांव में उन्होंने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा की प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर आगामी 23 फरवरी को हथीन की अनाज मंडी मंडी प्रगति रैली को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया की हथीन की जनता ने पहली बार हथीन से भाजपा का विधायक चुनकर भेजा उसे से गदगद हो कर मुख्यमंत्री हथीन में प्रगति रैली करेंगे। प्रवीन डागर ने कहा की उस रैली के दौरान हथीन व पलवल जिले के चहुंमुखी विकास के लिए घोषणाएं की जाएंगी। इस अवसर पर उनके साथ योगेंद्र सहरावत, लेखराज सहरावत, सतीश डागर एडवोकेट, सतीश शर्मा स्वामीका, नेपाल डागर सहित मौजिज लोग मौजूद रहे।